भागलपुर में बंद कमरे में मिला सीआरपीएफ जवान के इकलौते बेटे का शव, परिजनों में मचा कोहराम

भागलपुर: भागलपुर में बंद कमरे में युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, यह मामला तिलकामांझी चौक से जवारीपुर के बीच रामकृष्ण पथ गली का है। जहां उज्जवल कुमार के 2 मंजिले मकान के ऊपरी तल के एक कमरे में 22 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार की लाश मिली है। प्रिंस पिरपैंती के खवासपुर का रहने वाला है। प्रिंस भागलपुर में रहकर बीएड की पढ़ाई करता था। वहीं उसके पिता दिलीप कुमार जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में पोस्टेड है। प्रिंस अकेला भाई और दो बहन है।

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम में  एक मकान के ऊपरी तल के एक बंद कमरे में उसकी लाश पड़ी मिली। उसके सामने थाली में भोजन भी रखा हुआ था जबकि उसके सिर और कमर में चोट के निशान के साथ खून के धब्बे भी थे। कमरे में भी खून के निशान मिले हैं। 

वही मामले की तिलकामांझी थाने की पुलिस जांच कर रही है। पूरा मामला संदिग्ध है हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में  मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

Nsmch