बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी राजद छोड़ जदयू का थामा दामन, ललन सिंह बोले- RJD पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, नेताओं का नहीं होता है सम्मान

धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी राजद छोड़ जदयू का थामा दामन, ललन सिंह बोले- RJD पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, नेताओं का नहीं होता है सम्मान

पटना. राजद नेता धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी राजद को छोड़कर आज जदयू का दामन थाम लिया है. उन्हें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलाई. इस दौरान ललन सिंह ने राजद को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद कोई पार्टी नहीं है, वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो एक परिवार तक सीमित है. उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को लालू और तेजस्वी से मिलने के लिए गेट पर 10 बजे से 4 बजे तक लाइन में लगना पड़ता है.

वहीं इस दौरान ललन सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार की जनता के दुख में दिल्ली भाग जाते हैं, और सत्ता सुख की जरूरत होती है, तो बिहार की जनता के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में नहीं रहने वाले नेता को बिहार की जनात कभी भी साथ नहीं देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद बिहार की राजनीति करती है, लेकिन संचालित दिल्ली से हो रही है. इनके नेता दिल्ली से राजद को संचालित कर रहे हैं. उन्हें बिहार की जनात से कोई मतलब नहीं है.

वहीं उन्होंने बिहार शराबबंदी को लेकर कहा कि सरकार इस पर कार्रवाई करेगी. सरकार इससे पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. आगे भी कार्रवाई करेगी. वहीं इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि मर्डर पर फांसी की सजा का प्रवाधान है, लेकिन मर्डर की घटना हो ही रही. मर्डर करने वाले को फांस की सज दी जाती है. वैसे ही शराबबंदी कानून को उल्लघंन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. शराबबंदी कानून की समीक्षा पर कहा कि, बिहार में शराबबंदी है और आगे भी लागू रहेगी.....



Suggested News