बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में डॉ० के० के० शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का हुआ आयोजन, 18 मरीजों के बीच श्रवण यंत्र का किया गया वितरण

पटना में डॉ० के० के० शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का हुआ आयोजन, 18 मरीजों के बीच श्रवण यंत्र का किया गया वितरण

PATNA : आज पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) नेमा प्लेस, एग्जीबिशन रोड, पटना के तत्वाधान में "स्व. डॉ० के० के० शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जाँच के उपरांत 18 गरीब मरीजों को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की गयी। जॉच ऑडियोलोजिस्ट सूरज कुमार के द्वारा की गयी।


इस अवसर पर स्वर्गीय डा० के० के० शरण के द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गयी। श्रवण यंत्र डॉ० दिवाकर तेजस्वी, दिवाक्षी तेजस्वी, सुधाकर तपस्वी एवं विभाकर यशस्वी के सौजन्य से दिया गया। डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने अपने उदगार प्रकट करते हुए स्वर्गीय लाडली शरण और स्वर्गीय डॉ० के० के० शरण के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो की चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ० किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डॉ० के० के० शरण ने की थी। इस कार्यक्रम में अब तक 3500 (तीन पाँच सौ) से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। 

'पहल' के नंदिनी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सहयोग के लिये डॉ. दीपिका तेजस्वी, निलिमा सिन्हा, डॉ. आर. आर. प्रसाद, अनिमेष महर्षि, रजनीश शरण, करूणा शरण, नवीन किशोर शरण, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार के साथ सभी सहयोगियों को विशेष धन्यवाद दिया।

Suggested News