बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में नष्ट किये गए करोड़ों के नशीले और मादक पदार्थ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया अवलोकन

पटना में नष्ट किये गए करोड़ों के नशीले और मादक पदार्थ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया अवलोकन

PATNA : देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में नशीले पदार्थो और मादक पदार्थो का लाइव विनष्टीकरण देखा। राजधानी पटना के बैरिया स्थित एस, पी,सी,बी द्वारा अनुमोदित  स्थान में संगम मेडिबर्स प्राइवेट लिमिटेड में सीमा शुल्क मैन्युल 2019 के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सभी मादक व नशीले पदार्थो का विनष्टीकरण किया गया है। 

पी,के,कटियार प्रधान आयुक्त  सीमा शुल्क निबारन( पटना )ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि जप्त  किए गए प्रतिबंधित पदार्थ लगभग 1419 किलोग्राम गांजा जिसकी जब्ती मूल्य रुपया 224.8 लाख, 12 किलोग्राम चरस जिसकी जब्ती मूल्य रुपए 36 लाख, कफ सिरप नशीली सुई एवं गोलियां जिसकी जब्ती मूल्य रुपया 15 लाख है सभी का विनष्टीकरण किया गया। जिसको  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वयं देखा। 

इस दौरान मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पटना सीमा शुल्क ने पहले भी 40.53 करोड़ तथा 25.30 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थो का क्रमशः दिसम्बर 2021 और मार्च 2022 में विनष्टीकरण किया था। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों के द्वारा नशीले पदार्थों की जब्ती होती है जो अंततः कानून में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नष्ट किया जाता है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News