बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दारोगा की शर्मनाक हरकत से मचा बवाल, वाहन चेकिंग के नाम पर बदसलूकी, लड़की ने डीएसपी से की शिकायत

दारोगा की शर्मनाक हरकत से मचा बवाल, वाहन चेकिंग के नाम पर बदसलूकी, लड़की ने डीएसपी से की शिकायत

मंगलवार को पटना में परिवहन विभाग का मोबाइल दस्ता काफी सक्रिय था। शहर में चारों ओर वाहन चेकिंग का काम चल रहा था तभी बीच सड़क पर एक लड़की के चीखने-चिल्लाने से वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है ! जब लड़की शांत हुई तो उसने बताया कि एक पुलिसवाले ने मेरा जबरदस्ती फोटो खींच लिया है। फिर धीरे-धीरे पूरा मामला खुलते चला गया। दरअसल हुआ यूं था कि परिवहन विभाग का मोबाइल दस्ता शहर में घूम रहा था और अचानक एक लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी लोग जमा हो गए। 

DUE-TO-THE-SHAMEFUL-ACT-OF-THE-SUBINSPECTOR-RUCKUS-IN-PATNA-ORDER-OF-INQUIRY2.jpg

लड़की ने बताया कि वो स्कूटी से जा रही थी तभी जीप पर सवार दारोगा ने उसे रूकने का इशारा किया और फिर जब वो रूकी तो बिना कुछ बोले उसका हाथ पकड़ा और फोटो खींच लिया। लड़की का कहना है कि दारोगा ने यह जान बूझकर किया। उसे न तो लाइसेंस दिखाना के लिए कहा गया और न ही कोई पूछताछ की गयी। दारोगा की ऐसी हरकत पर उसे गुस्सा आ गया और वो चीखने-चिल्लाने लग गयी। उसने बताया कि दारोगा का नाम विनोद कुमार सिन्हा है जो मोबाइल दस्ते की जीप में सवार था और उसने ऐसी हरकत की। लड़की की बात सुनकर भीड़ ने दारोगा को घेर लिया। हंगामा काफी देर चलता रहा। इसके बाद लड़की सचिवालय थाना पहुंची और उसने डीएसपी शिवली नोमानी को सारी बात बतायी और दारोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। लड़की का कहना था कि दारोगा ने यूनिफॉर्म भी नहीं पहन रखा था ना ही जीप पर कोई नंबर लिखा था। 

Suggested News