बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक महीने में आज तीसरी बार दिल्ली में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

एक महीने में आज तीसरी बार दिल्ली में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

DESK : देश में एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. वहीँ दूसरी और प्राकृतिक आपदा से देश के लोग दहशत में आ जाते है. पिछले 29 अप्रैल को ही पृथ्वी के काफी नजदीक से एक विशालकाय उल्कापिंड गुजर गया. इसके गुजरने के पहले तक तरह तरह की आशंका जताई जा रही थी. वहीँ आये दिन आने वाले तेज आंधी पानी से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

इसी कड़ी में आज कोरोना संकट के बीच भूकंप के झटके महसूस किये गए. बताया जा रहा है की रविवारदोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है. वहीं, भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. खास कर फ्लैटों में रहने वाले लोग ज्यादा डरे-सहमे दिखे. भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली रहा. 

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर 1 बजकर 14 मिनट और 29 सेकेंड पर दिल्ली में भूकंप के झटके लगे. इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई, जबकि इसकी जमीन में गहराई 5 किलोमीटर थी.  12 और 13 अप्रैल के बाद रविवार (10 मई) को भी आए तीनोंदिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा है. 12 अप्रैल को आए भूकंप का केंद्र जमीन से 8 किलोमीटर नीचे था, जबकि 13 अप्रैल को मात्र 5 किलोमीटर नीचे केंद्र रहा था. 

रविवार यानी आज आए भूकंप का जमीन के अंदर केंद्र 5 किलोमीटर ही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 15-20 किलोमीटर के भीतर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी ज्यादा होती है। ऐसे स्थिति में भूकंप के झटके तेज लगते हैं. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर लोगों को कहना था कि भूकंप के झटके तेज थे, हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. 


Suggested News