R.L.S.Y कॉलेज बख्तियारपुर में शिक्षा विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से हुए प्रभावित

PATNA: पटना के बख्तियारपुर में रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा शनिवार दोपहर में किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों के उपस्थिति का जयजा लिया।
दरअसल, अमित कुमार द्वारा महाविद्यालय में वर्ग संचालन, छात्र / छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रयोगशाला, आधुनिक पुस्तकालय नवनिर्मित भवन एवं शौचालय व पीने के पानी के अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोषप्रद पाया तथा पुस्तकालय कि व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए और उसे बेहतरीन बताया तथा शिक्षकों व विद्यार्थियों के उपस्थिति से भी खुश नजर आए।
बता दें कि, महाविद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं एवं परिसर की साफ-सफाई से प्रभावित होकर उन्होंने महाविद्यालय निरीक्षण पुस्तिका में अपना संदेश लिखकर हस्ताक्षर दर्ज किया।
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार यादव, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी का अभिनंदन कर सादर अभार अभिव्यक्त किया।