बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

13 राज्यों में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 89 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, दाव पर राहुल समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा

13 राज्यों में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 89 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, दाव पर राहुल समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा

दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार अभियान थम जाएगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. पार्टियों के दिग्गज नेता बुधवार को प्रचार में जी जान से जुटे हैं. दूसरे फेज में 13 राज्यों के 89 सीटों पर वोटिंग होगी  

दूसरे चरण के मतदान में कई बड़े नेताों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अपने प्रत्याशियों के प्रचार में एनडीए और इंडी गठबंधन के नेता जी जान से लगे हैं. बिहार की जिन पांच सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है उनपर सभी उम्मीदवार जदयू के हैं. इंडी गठबंझन के तरफ से कांग्रेस के तीन प्रत्याशी और राजद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पूर्णिया, किशनगंज , भागलपुर , बांका, और कटिहार सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. 

राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके भाग्य का फैसला दूसरे चरण के मतदान में जनता करेगी.वहीं सेकेंड फेज के मतदान में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, नवनीत राणा,प्रह्लाद जोशी, समेत कई और नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं. 

राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार आज यानी बुधवार को थम जायेगा. -

दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान होने वाला है.   पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा. 


Suggested News