बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 11 मार्च तक होगा नामांकन, सीएम नीतीश, राबड़ी देवी सहित इनकी किस्मत का फैसला

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 11 मार्च

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान, 11 मार्च तक होगा नामांकन, सीएम नीतीश, राबड़ी देवी सहित इनकी किस्मत का फैसला

पटना. बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो गई. बिहार के 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 4 मार्च को  नोटिफिकेशन जारी होगा. 11 मार्च तक नामांकन की आख़िरी तिथि है. वहीं, 12 मार्च नामांकन की जाँच की जाएगी. 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएँगे जबकि 21 मार्च को होगा चुनाव . 21 मार्च को शाम में ही विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. विधान परिषद के सदस्यों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा राबड़ी देवी, संतोष सुमन, ख़ालिद अनवर, प्रेम चंद्र मिश्रा, मंगल पांडेय , रामेश्वर महतो, रामचंद्र पूर्वे, शहनवाज़ हुसैन, संजय झा, संजय पासवान का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इनकी रिक्त हो रही सीटों पर ही 21 मार्च को चुनाव होगा. इन सभी का कार्यकाल  6 मई को समाप्त हो रहा है। 

 संख्या बल की बात करें तो विधान परिषद की एक सीट पर जीत के लिए विधानसभा के 21 सदस्यों के वोट की जरूरत होगी। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से एनडीए आसानी से छह सीटों पर जीत हासिल कर लेगा। वहीं विपक्ष को पांच सीटों पर जीत के लिए 105 विधायकों के वोट की दरकार होगी। फिलहाल  विधानसभा में अब 78 विधायकों वाली भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। राजद के 79 विधायकों में से तीन ने जदयू खेमें में आ गये है। ऐसे में राजद के अब 76 विधायक रह गये हैं। जदयू के 45, हम के चार, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, माकपा और भाकपा के चार तथा एक निर्दलीय व एएमआइएएम के एक विधायक हैं।