बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों ने लाठीचार्ज के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च, जिलाधिकारी का किया घेराव

नियोजित शिक्षकों ने लाठीचार्ज के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च, जिलाधिकारी का किया घेराव

NALANDA : 18 जुलाई को पटना में शिक्षकों की पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के विरोध में शनिवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की ओर शहर की सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. 

अंत में समिति की ओर से जिलाधिकारी का घेराव किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजिताभ कुमार ने कहा कि पटना में हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर अपराधियों की तरह दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. 

इस घटना में कई शिक्षक जख्मी हो गए. इस दौरान कई शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसी घटना के विरोध में आज हम लोग प्रतिरोध मार्च निकालकर अपना आक्रोश जता रहे हैं. 

अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो हमलोग आगे और चरणबद्ध आंदोलन जारी रखते हुए ईट से ईट बजाने का काम करेंगे. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 


Suggested News