पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में लगी आग, फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, मची अफरातफरी

PATNA : पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आग लग गई. बैंक में भीषण आग लगी.बताया जा रहा है कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स स्थित सेंट्रल बैंक में आग लगी. आग लगने से बैंक के कई अहम दस्तावेज के जलने की बात कही जा रही है. वहीं सूचना मिलते हैं दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची.
दमकल विभाग आग को बुझाने में सफल हुआ है.आग लगने के कारण मौर्यालोक परिसर में भगदड़ का माहौल देखने को मिला . फिलहाल दमकल की कई गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ल्किन बैंक के कई अहम दस्तावेज के जलने की खबर है