तेजस्वी के राघोपुर में आग का तांडव, 50 झोपड़ियां जलकर खाक, मवेशी भी झुलसे

PATNACITY : बड़ी खबर वैशाली जिले के राघोपुर के मोहनपुर पंचायत के मिरमपुर यादव चौक से आ रही है जहां एक साथ 50 झोपड़ियों में आग लग गई है। हालांकि जिस समय आग लगी उसके बाद से लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भागना शुरू कर दिया। हालांकि इस अगलगी की घटना में तीन मवेशी झुलस गए । अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड सहित जिला प्रशासन को दे दी गई है। जिसके बाद घटनास्थल पर कहीं दमकल की गाड़ियां और जिला प्रशासन की टीम पहुंची है।
बड़ी बात यह है कि दमकल कर्मियों के पानी के प्रेशर एक व्यक्ति के सीधे आंख में जा लगी जिसके बाद उस व्यक्ति तक बाहर निकल आया और घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है ।
फिलहाल इस आग लगने की घटना के बाद झोपड़ीनुमा मकानों में रखें सारे सामान जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश लगातर जारी है।हलाकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है