गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से होकर गुजरी नहर में बुधवार की देर शाम नहाने गयीं. पांच किशोरियों डूब गयीं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशाेरियों को बाहर निकालने में कामयाबी पायी. वहीं दो किशोरी अभी भी लापता हैं। सूचना मिलने पर गोपालपुर थाने की पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरियों की तलाश शुरू कर दी। समाचार संप्रेषण तक दोनों किशोरियों का सुराग नहीं मिल सका है। लापता दोनों किशोरियां लाछपुर गांव के दिलीप खरवार की पुत्री शशिबाला कुमारी तथा श्यामदेव गोंड की पुत्री छठी कुमारी बतायी जा रही हैं। वहीं इस घटना में सद्दाम हुसैन की पुत्री मन्नत परवीन, कमलेश पटेल की पुत्री शिवानी कुमारी तथा भुटेला चौहान की पुत्री चांदना कुमारी को ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद सुरक्षित बचा लिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम लाछपुर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर पुल पर पांच किशोरियां एक साथ नहर में नहा रही थीं। इसी बीच अचानक नहर के तेज बहाव के बीच आकर पांचों किशोरियों नहर में डूबने लगीं। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पर पड़ोस में मौजूद ग्रामीण नहर में कूद पड़े। काफी प्रयास के बाद तीन किशोरियों को नहर से बाहर निकाल लिया गया। वहीं दो किशोरियां अब भी लापता हैं।
वहीं इस मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि लापता दोनों किशोरियों की खोजबीन की जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग से भी बच्चियों के खोजबीन के लिए सहयोग मांगा गया है। घटना के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।
विदित हो कि तीन दिन पूर्व भी बैकुंठपुर में अपनी दादी के दशकर्म के बाद नदी में नहाने गए एक ही परिवार के चार किशोर नदी की धारा में बह गए। अभी तक चारों किशोरों का कोई अता पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम अभी भी नदी में खोजबीन कर रही है लेकिन किशोरों का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन नदी किनारे बैठकर किशोरों के शव के लिए आंसू बहा रहे हैं।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद