बागेश्वर धाम सरकार को गिरफ्तार करने के शिक्षा मंत्री के बयान पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा बिहार में उन्माद फ़ैलानेवाली सरकार है

BEGUSARAI : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लाल कृष्ण आडवाणी की तरह गिरफ्तार करने के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी सिलसिले में बेगूसराय के सांसद और भाजपा के फायर बिग्रेड नेता गिर्राज सिंह ने चंद्रशेखर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खुद ही उन्माद फैलाने वाली सरकार है।
मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ईद के अवसर पर अतीक के पक्ष मे बीजेपी मुर्दाबाद योगी मुर्दाबाद के नारे लगते हैं ।यह उन्माद नहीं है क्या। सांसद ने कहा कि क्या सरकार को ताकत है इसे रोकने की। यह वोट के सौदागर हैं इन्हें केवल उन्माद दिखता है तो इन्हें सिर्फ हिंदू धर्म में उन्माद देखने को मिलता है। कभी इन्हें हिंदू आतंकवाद दिखता है। हिंदू के संतों का ये अपमान करते हैं।
बागेश्वर महाराज सनातन हिंदू के एक धर्मगुरु हैं। अगर बागेश्वर महाराज वीरेंद्र शास्त्री जी आएंगे और यह सरकार विरोध करेगी तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यहां की सरकार भुलावे में ना रहे। माय बाप के समीकरण में ना रहे। इस मरांता का नुकसान होगा। समाज में जातीय उन्माद फैलाकर यह सरकार सत्ता में आना चाहती हैं। मोदी जी विकास कर सत्ता में लौटते है।
वही गिरिराज सिंह ने कहा कि 33 साल तक या सरकार सामाजिक न्याय के नाम पर ब्राह्मणों को गाली देकर उन्माद फैलाकर अगर यह सत्ता में आना चाहती है तो यह समाज ही उन्हें वापस लौटा देगी । गिरिराज सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी के आने से इस सरकार की घबराहट हो गई है। नीतीश कुमार मे बेचैनी हो गई है। गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने की साजिश बेगूसराय में हो रही है। एनएच पर जबरदस्ती कब्रिस्तान बना कर सड़क को बाधित करने का काम किया जा रहा है। लेकिन सिमरिया से लेकर खगरिया तक के रास्ते में बने मंदिरों को डिस्प्लेस किया गया है । जो अब नही चलेग । अगर भाजपा सरकार सत्ता में आएगी तो सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर जैसे उत्तर प्रदेश में जोगी जी ने किया। मंदिरों पर से अगर लाउड स्पीकर हटे गा तो मस्जिदों पर से भीलड़ी स्पीकर को हटाने का काम किया जाएगा। अगर सरकार सत्ता में आई तो सड़क के किनारे मंदिर डिस्प्लेस होगा तो विकास में विकास के रास्ते में आने वाले मस्जिद और कब्रिस्तान को भी डिस्प्लेस किया जाएगा।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट