पटना में 'जीआईएस लैब एवं प्रशिक्षण केंद्र और बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर” की हुई शुरुआत, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

पटना में 'जीआईएस लैब एवं प्रशिक्षण केंद्र और बिहार रिमोट सें

PATNA : बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, पटना के द्वारा इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर-तारामंडल, पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान आज “नवीन आधुनिक एवं उन्नत जीआईएस लैब एवं प्रशिक्षण केंद्र बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर” का उद्घाटन मंत्री सुमित कुमार सिंह विज्ञान प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कर कमलों के द्वारा किया गया। 

इस केंद्र के शुभारम्भ का उद्देश्य अत्याधुनिक जीआईएस तकनीकों के माध्यम से बिहार के विकास में योगदान देना है। इस नई लैब और प्रशिक्षण केंद्र से युवाओं को नई तकनीकों में प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे राज्य में तकनीकी विशेषज्ञता में वृद्धि होगी। यह पहल बिहार को विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊँचाई पर ले जाएगी और हमारे राज्य के विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।

उक्त अवसर पर विज्ञान, प्रावैद्यिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सचिव लोकेश कुमार सिंह (आईएएस), निदेशक-सह-विशेष सचिव, उदयन मिश्रा (आईएएस) और इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक भी मौजूद थे ।