DESK. रेलकर्मियों को रविवार को तड़के उस समय बड़ा झटका लगा जब एक स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी बिना लोको पायलट (ड्राइवर) के ही अपने आप चलने लगी. यह अजीबोगरीब मामला कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी के साथ हुआ. ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी। बाद में ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मालगाड़ी बिना लोको पायलट (ड्राइवर) और बिना सिग्नल के आगे सरक जाने के कारण कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति मची रही. हालांकि बाद में इसे नियंत्रित किया. वहीं इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.