बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णियां पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, विश्वविद्यालय की चौथी सीनेट बैठक में हुए शामिल, कई योजनाओं पर लगाई मुहर

पूर्णियां पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, विश्वविद्यालय की चौथी सीनेट बैठक में हुए शामिल, कई योजनाओं पर लगाई मुहर

PURNIA: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज यानी शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट बैठक में हिस्सा लिया। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुलाधिपति को पाग शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद,एम एल सी संजीव कुमार के साथ साथ सभी सीनेट सदस्य मौजूद रहे।

इस मौके पर कुलपति राजनाथ यादव ने पूर्णिया विश्विद्यालय के पिछले उपलब्धियों की चर्चा की और बजट पेश किया। वहीं इस मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रेक का भी कुलाधिपति ने बटन दवा कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में पास किये गए बजट पर कुलाधिपति ने मुहर लगाई। 

मालूम हो कि, पूर्णिया विश्वविद्यालय की चौथी सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करने राज्यपाल पूर्णिया पहुंचे हैं। बैठक में सीनेट के 70 सदस्य शामिल हुए हैं। राज्यपाल लगातार दूसरी बार पूर्णिया विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने पूरी तैयारी बीते दिन ही पूरी कर ली थी। 

पूर्णियां से अंकित झा की रिपोर्ट

Editor's Picks