बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खबर आपके काम की: आधार कार्ड खो जाए तो न हों परेशान, ऐसे करें लॉक... नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल

खबर आपके काम की: आधार कार्ड खो जाए तो न हों परेशान, ऐसे करें लॉक... नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल

बैंक में खाता खोलने, सब्सिडी लेने और पासपोर्ट बनवाने से लेकर कई काम में आधार का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ गई है।अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यूआइडीएआइ ने आधार को लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है। एक बार अगर आप आधार नंबर लॉक कर देतें हैं तो उसके बाद उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं।

इस फीचर की शुरुआत आधार का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए किया गया है। वहीं इस आधार नंबर के अनलॉक किए जाने के साथ ही इसकी प्रमाणिकता वापस शुरू हो जाएगी। आधार कार्ड ऑनलाइन या एसएमएस की मदद से लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।

ऐसे करें लॉक

अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए आधार यूजर को यूआइडीएआइ के दिए गए नंबर 1947 पर  एसएमएस करना होगा।
 एसएमएस में 'GETOTP' लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी चार नंबर लिखकर 1947 पर भेजें।
 ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।
 इसके बाद यूआइडीएआइ आपके आधार को लॉक कर देगा और आपको इसका एक एसएमएस भी आपको मिल जाएगा।

ऐसे करें अनलॉक

अनलॉक करने की विधि भी मिलती जुलती है।
 इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने आधार कार्ड के आखिरी के छह नंबर लिखें।
 ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।
 जैसे ही आप ओटीपी कोड लिखकर भेजेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा।

Suggested News