ऐसे कैसे सफल होगी नीतीश कुमार की शराबबंदी ... थाने से भी फरार हो गया शराब तस्कर, पुलिस महकमे में हड़कंप

BAGAHA: पश्चिम चम्पारण के बगहा में उत्पाद थाने से शराब कारोबारी फरार हो गया है। वहीं इस घटना के बाद उत्पादकर्मियों में हड़कंप मच गया। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी अनुसार शराब कारोबारी राजा खान को हाजत में बंद किया गया था लेकिन सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह हाजत से फरार था। जबकि हाजत में सुरक्षा प्रहरी तैनात थे। सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हो गई है।
बता दें कि, उत्पादकर्मियों ने फरार शराब कारोबारी को यूपी से बिहार आते वक्त 108 लीटर शराब और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस हाजत से शराब कारोबारी भागा है उसमें चार अन्य शराबी भी बंद थे। वहीं परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को पुलिस ने शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। जो अचानक लापता हो गया है। आरोपी के पूरे परिवार को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है। वहीं परिजनों का कहना है कि उनका बेटा कहां है, पुलिस ने उसको भगा दिया है या मार दिया है, वह जिंदा है भी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
बड़ा सवाल यह है कि 5 लोगों के बीच हाजत से सिर्फ शराब कारोबारी राजा खान ही कैसे भाग गया और सवाल यह भी है कि हाजत की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात थे तो फिर शराब कारोबारी बिना किसी मिलीभगत का कैसे फरार हो गया। मामले में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार कारोबारियों के साथ ही सुरक्षा में तैनात जवानों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।