बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अररिया में कार पर चलने की शख्स की हसरत रह गयी अधूरी, नीलामी में खरीदे वाहन को उत्पाद विभाग ने लिया वापस

अररिया में कार पर चलने की शख्स की हसरत रह गयी अधूरी, नीलामी में खरीदे वाहन को उत्पाद विभाग ने लिया वापस

ARARIA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। आये दिन बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जाता है। जिसमें जब्त किये गए शराब को जहाँ विनष्ट कर दिया जाता है। 


वहीँ इस मामले में जब्त वाहनों को नीलाम कर दिया जाता है। हालाँकि शराब के  साथ वाहन जब्ती मामले में नाहक हीं ट्रक या वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं। जिसपर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख भी अपनाया हुआ है।  

ऐसा हीं एक मामला किशनगंज जिले में सामने आया है। जहाँ उत्पाद विभाग द्वारा की गयी वाहनों की  नीलामी में अररिया के जोकीहाट निवासी एक शख्स ने चार पहिया वाहन खरीदा और कार की मरम्मती के लिए चार लाख रुपये खर्च भी कर दिया। जिसके कुछ दिन के बाद पटना हाईकोर्ट का निर्देश आया कि जब्त कार की नीलामी कैंसिल किया जाए। 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद किशनगंज प्रशासन ने अररिया प्रशासन से संपर्क साधा और नीलामी की गयी कार को किशनगंज प्रशासन ने वापस अपने संरक्षण में ले लिया। अब जिसने उस नीलामी में कार खरीदी थी वो अब परेशान है कि उसके लगाए गए रुपये वापस कब होंगे।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट 

 

Suggested News