बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में बीडीओ सहित 9 अधिकारियों पर गिरी गाज, डीएम ने भेजा शो कॉज नोटिस, एक दिन का रोका वेतन, जानिए क्या है पूरा मामला

नवादा में बीडीओ सहित 9 अधिकारियों पर गिरी गाज, डीएम ने भेजा शो कॉज नोटिस, एक दिन का रोका वेतन, जानिए क्या है पूरा मामला

NAWADA : केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी पर फरार रहने वाले 9 अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। अनधिकृत तरीके से परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कौआकोल बीडीओ समेत नौ अधिकारियों पर गाज गिरी है। जिलाधिकारी ने ऐसे पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया है।

बताया जा रहा है की कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चांद को जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। सुबह आठ बजे तक उन्हें वज्रगृह पहुंचना था। लेकिन वह नौ बजे तक नहीं पहुंचे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क किया गया, फिर भी समय पर उपस्थित नहीं हुए। जो स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, कर्तव्यहीनता और आदेश का उल्लंघन है।

वहीं जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिसमें आठ अधिकारी बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। देववंश कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, राजेश रंजन, सहायक अभियंता नगर परिषद नवादा, चंदन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राम प्यारे लाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अकबरपुर, रवि प्रकाष, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोह, रंजन मांझी, प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी रोह, दीपक कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नारदीगंज और विकाश कुमार, तकनीकी सहायक हिसुआ बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित थे। 

सभी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध आरोप गठित करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। डीएम के इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News