रात के अंधेरे में बिहार के इस रेलवे स्टेशन परिसर में नजर आया बाघ, दहाड़ सुनते ही भाग गए सारे रेलकर्मी

BAGHA : रेलवे स्टेशनों पर जानवरों का आ जाना सामान्य बात है। अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं। लेकिन बगहा के वाल्मिकी नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ अलग हो गया। जिसके कारण यहां रेल पटरी बिछाने का काम कर रहे सारे कर्मियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा। क्योंकि इस रेलवे स्टेशन पर आनेवाला कोई पालतु जानवर नहीं, बल्कि बाघ था। जिसे स्टेशन परिसर की चाहरदीवारी पर चहल-कदमी करते देख लोगों की सांसे अटक गई। जैसे ही बाघ के गुर्राने की आवाज लोगों ने सुनी, सभी भाग गए।
वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में बाघ के चहलकदमी का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर में नव निर्मित पदाधिकारी आवास की चहारदीवारी पर तार में बाघ को दहाड़ते हुए देखा गया. बाघ को देखते ही रेल दोहरीकरण के कार्य में लगे कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. इलाके में बाघ की चहलकदमी से कर्मियों में भय व्याप्त है।
बता दें कि वाल्मीकीनगर रेलवे स्टेशन वाल्मीकी टाइगर रिजर्व जंगल से बिल्कुल सटा हुआ है। जहां पर मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. समय सीमा पर कार्य पूरा करने को लेकर कर्मी और मजदूर दिन रात कार्य कर रहे हैं. बाघ की चहलकदमी से स्टेशन से सटे रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य करा रहे कर्मी, अधिकारी और मजदूर डर के मारे रात में कार्य करने से हिचकने लगे हैं। कार्यस्थल पर मौजूद लोगों को अब जान की सुरक्षा का डर सताने लगा है।