मोतिहारी में सुशासन के अधिकारियों के मिलीभगत से गरीबो का निवाला राशन डीलर के लूटने की शिकायत है..केवाईसी के नाम पर राशन लाभुकों से अंगूठा लगवाकर डीलर दो जून की रोटी छीनने में जुटे हैं. लाभुकों के शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही कर लीपापोती में अधिकारी जुटे हैं. कहीं एमओ डीलर के साथ फुलवारी में बैठक कर रहे है तो कही एमओ के सामने लाभुक डीलर द्वारा अंगूठा लगवाकर मई जून माह का राशन नही देने का आरोप लगा रहे है . वही शिकायत के बाद अब डीलर राशन के बदले 50 से 100 रुपया लाभुक को देकर मामला मैनेज करने में जुटे है . लेकिन एमओ के सामने लाभुक पैसा नही लेकर राशन पर अड़े रहे .
सरकार एक तरफ राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन प्रति महीना देने की घोषणा कर अपना पीठ थपथपा रही है .वही उनके अधिकारी के मिलीभगत से राशन डीलर गरीबो का निवाला गटकने में जुटे है .लाभोको का कहना है कि डीलर कहते है जहाँ जाना है जाए हमलोग प्रखंड से लेकर बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि को मोटी कमीशन देते है.कोई कुछ नही करेगा. मामला सुगौली और बंजरिया प्रखंड के कुछ पंचायतों को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश पंचायतों में ई केवाईसी करने के नाम पर दो माह का राशन गबन करने का आरोप लाभुक लगा रहे है .
सुगौली प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर पंचायत से इस प्रकार का मामला उजागर होने के बाद भी डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही. हालाकि प्रखंड में एक बड़े सिंडिकेट के माध्यम से कमीशन के बाल कुछ इसी तरह का मिलता-जुलता मामला लगभग सभी पंचायत से सामने आने लगा है. जुलाई माह के प्रवेश होने के बाद भी लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है और पीडीएस डीलर आवंटन का हवाला देकर लाभुकों को जबरन डरा धमका रहे हैं जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधि और राशन कार्ड धारी लाभुकों में रोश देखा जा रहा ह.। बुधवार को इस मामले में गुस्सा फूटा तो सुगौली के करमवा में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के राशन डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ में एमो को कई घंटो तक बंधक बनाए रखा. एमओ को जमकर खरी खोटी सुनाई.
बहरहाल करमवा के लाभुकों ने वरीय पदाधिकारी से जांच करवाकर दोषी डीलरों व साठगांठ वाले पदाधिकारी पर करवाई की मांग किया है.लाभुकों ने एमओ से शिकायत में बताया गया की पंचायत के अधिकतर डीलरों ने चार माह का फिंगर ले लिया है और चार माह तक का राशन गबन कर लिया है जब लाभुक राशन की मांग करते हैं तो डीलर करता है कि जहां जाना है जाओ जो राशन आएगा तभी वितरण किया जाएगा. जनप्रतिनिधि और लाभुकों ने एक स्वर में कहा है कि राशन घोटाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर बाजार से दक्षिण तरफ आम के बगीचे में एकांत होकर डीलरों के साथ एमो मीटिंग कर रहे थ.। जानकारी होने पर उन्हें बुलाया गया और रोककर कारण पूछा गया. इधर मामले की जानकारी होते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी पहुंचे जहां एमओ से बोले की सभी को राशन मिलना चाहिए. उन्होंने एमओ को तत्काल मामले का समाधान करने को कहा और लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि राशन का घोटाला होने के बाद भी अधिकारी आखिर मौन क्यों साधे हुए हैं. सुगौली और बंजरिया प्रखंड के कई पंचायतों अधिकारी राशन डीलर पर कार्रवाई करने के बदले मामले को मैनेज क्यों कर रहे हैं.
इधर बंजरिया एमओ के डीलर के जांच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.।जिसमे एमओ के सामने लाभुक डीलर पर केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर दो माह का राशन गबन करने का शिकायत करते दिख रहे है .एमओ के सामने लाभुक कह रहे है कि डीलर के विरुद्ध शिकायत करने पर अब डीलर राशन के बदले कुछ रुपया दे रहे है लेकिन हमलोगों को राशन चाहिए .
वही एमओ के सामने डीलर लाभुक को धमकाने का भी प्रयास कर रहे है .जिसपर एमओ डीलर को डांटते नजर आ रहे है .आखिर सवाल उठता है कि लाभुकों मिलने वाला राशन कहा गया कि राशन के बदले रुपया देने का नौबत आ गया.।इतनी बड़ी राशन घोटाला के बाद भी दोषी पर करवाई करने से हाथ क्यो कांप रहा अधिकारियों का .
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार