जमुई लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुंगेर जिला के तारापुर विधान सभा में 340 बूथों पर 3,39,230 मतदाता मतदान करेंगे. डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि 164, तारापुर विधानसभा में कुल 340 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,39,230 मतदाताओं 1,81,003 पुरुष मतादाता जबकि अंचल. 1,58,217 महिला मतादाता हैं.
डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि निष्पक्ष मतदान को लेकर 38 सेक्टर बनाए गये हैं. 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 1360 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. जबकि 34 मतदान कर्मी को रिजर्व रखा गया है. आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर में चुनाव के समय पिंक बूथ है.
मुंगेर से 408 ईवीएम तारापुर 17 अप्रैल को भेजा जाएगा. सभी ईभीएम को आरएस कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉग मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम रूम में रखा जाएगा. यहां से सभी मतदान केंद्रों को भेजा जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होना है.
एसपी ने बताया कि तारापुर विधान में पड़ने वाले नक्सल बूथों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात की गए है. कई बूथों का स्थान भी परिवर्तन किया गया है और पुलिस बल की भी व्यापक वायवस्था की गई है .
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान