बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिला पार्षद गौरव राय की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाये होली

जिला पार्षद गौरव राय की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाये होली

BHAGALPUR : रंगों,प्रेम और खुशियों का त्योहार होली मनाने की शुरुआत हो चुकी है. होलिका दहन किया जायेगा और कल रंगों का त्यौहार होली मनाया जायेगा. इधर वैश्विक महामारी कोरोना भी रफ़्तार पकड़ रहा हैं. जिसका असर इस त्यौहार पर देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई गाइडलाइन जारी किये हैं. 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की गयी है. इसी कड़ी में भागलपुर के जिला पार्षद गौरव राय ने बिहार के लोगों को होली की बधाई देते हुए सामाजिक दूरी का खयाल रखते हुए लोगों से अपने घरों में ही होली मनाने की अपील की है. राय ने अपने संदेश में होली को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की भी अपील की. 

राय ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है की सभी जाति और धर्म के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर होली मनाते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं.


Suggested News