बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मजदूरों को काम के बदले नहीं मिला था अनाज, न्यायिक जांच आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सौंपी

मजदूरों को काम के बदले नहीं मिला था अनाज, न्यायिक जांच आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सौंपी

PATNA :  बिहार सरकार ने संपूर्ण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और काम के बदले अनाज योजना में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए जस्टिस उदय सिन्हा न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति उदय सिन्हा ने बुधवार को मुख्यमंत्री को अंतिम जांच प्रतिवेदन सौंप दिया।

2001 से 2007 तक मजदूरों को उनकी मजदूरी में दिया जाने वाला अनाज नहीं बांटा था। ऑडिट जांच रिपोर्ट में जब ये बात सामने आयी तो सरकारी तंत्र् में खलबली मच गयी। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना और काम के बदले अनाज योजना में मजदूरों को मेहनताना के रूप में चावल देने का नियम था। 

JUDICIAL-INQUIRY-COMMISSION-SUBMITS-FINAL-REPORT2.jpg


मिट्टी कटाई या मिट्टी भराई का काम करने पर मजदूरों को अनाज दिया जाता था। लेकिन जनवितरण के डीलरों ने वर्ष 2002 से 2007 के बीच खाद्यान्न का उठाव तो किया लेकिन उसे मजदूरों को दिया ही नहीं।

मजदूरों की हकमारी की जांच के लिए 2016 में इस जांच आयोग का गठन किया गया था। कई बार इसका कार्यकाल बढ़ाया गया था।


Suggested News