अभी-अभी : बैंक से रूपये लूटकर भाग रहे अपराधियों की लोगों ने की जमकर पिटाई

SASARAM : अभी-अभी खबर आ रही है रोहतास जिले से. यहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है की अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूटपाट किया है.
घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर शाखा की है. बताया जा रहा है की बैंक से दो लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे. इसी बीच लुटेरे भीड़ के हत्थे चढ़ गए. लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है.
लोगों ने लुटेरों की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद लुटेरों से लूट की रकम भी बरामद कर ली गयी है. अपराधियों को भरकोल गाँव के पास पकड़ा गया है.
तीनों अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है.
सासाराम से राजू की रिपोर्ट