बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे और बाइक बरामद

कैमूर में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे और बाइक बरामद

KAIMUR : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में 14 जून को मुठानी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटे गए 17 हजार नगद बाइक व चार मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 14 जून की रात्रि में मुथानी रेलवे स्टेशन के समीप जीटी रोड पर बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार पांच छह अपराधियों ने ओवरटेक कर बरेज गांव निवासी जयराम सिंह से मोटरसाइकिल, 17हजार नगद, दो अंगूठी, एक सोने की चैन और लॉकेट लूट लिया था. 

घटना के उद्भेदन के लिए एक टीम बनाई गई थी. जिसमें मोहनिया के थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह, डीआईयु प्रभारी संतोष वर्मा, दारोगा राजीव कुमार यादव, सअनि अभिषेक कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे. वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि लूट कांड का मुख्य सरगना सुनील कुमार उर्फ सिट्टी एवं मुलायम सिंह उर्फ सूरज कुमार है. सुनील कुमार अपने स्विफ्ट डिजायर कार से योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था. पहले उक्त सभी अपराधी शराब पिए. इसके बाद होटल में खाना खाने के नाम पर मोहनिया टोल प्लाजा तक आए. वहां से कुदरा जाने के क्रम में मुठानि रेलवे स्टेशन के सामने जयराम सिंह की बाइक नगदी व आभूषण लूट लिए. 

उस समय जयराम सिंह फकराबाद कुदरा जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी कुदरा से परसथुआ होते हुए भाग निकले. इस कांड में संलिप्त मुलायम सिंह यादव उर्फ सूरज कुमार के खिलाफ भानस थाना में हत्या व अन्य मामला दर्ज है. सुनील कुमार उर्फ शेट्टी के विरुद्ध कोचस थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. दोनों अपराधी जेल जा चुके हैं. इस कांड में सुनील के भाई संतोष कुमार का भी नाम है जो लूट कांड के बाद घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार लेकर लखनऊ चला गया है. 

वर्तमान में वही रह रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा रही है. लूट के 17 हजार रूपये अपराधियों ने अपने में बांट लिया था. जिसे बरामद कर लिया गया है. राहुल कुमार गूंगा है. लेकिन साइबर अपराध करने में माहिर है. सभी अपराधी को भभुआ जेल भेजा जा रहा है. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 


Suggested News