बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया: आखिरकार चार दिनों बाद दर्ज हुआ केस, कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ा कर हुआ था ऑर्केस्ट्रा

खगड़िया: आखिरकार चार दिनों बाद दर्ज हुआ केस, कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ा कर हुआ था ऑर्केस्ट्रा

खगड़िया: जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में गत 30 अप्रैल की रात को आयोजित ऑर्केस्ट्रा वाले मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने केस दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि तिलक शगुन कार्यक्रम में रातभर ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बार बालाओं का डांस का आयोजन किया गया था। 

कोरोना काल में इस आयोजन की भनक जब पुलिस को लगी तो तुरंत आयोजकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया और चौकीदार राजेश पासवान के आवेदन पर परबत्ता थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। चौकीदार द्वारा दर्ज कराये गये एफआइआर में लड़के के पिता मनोरंजन चौधरी समेत तीन अन्य को नामजद किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गत 30 अप्रैल को सिराजपुर निवासी मनोरंजन चौधरी के पुत्र मानव कुमार के तिलक शगुन कार्यक्रम में भोज का आयोजन किया गया था व ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कोरोना को लेकर सूबे में लगाये गये नाइट कर्फ्यू की वजह से इस कानूनन अवैध मानते हुए एफआइआर दर्ज किया गया है। 


Suggested News