सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में लालू-राबड़ी ने की पूजा अर्चना, राज्य में की सुख समृद्धि और शांति की कामना

DESK : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को सोनपुर पहुंचकर बाबा हरिहर नाथ मंदिर में विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।
सावन खत्म होने के बाद आज पहले सोमवार के अवसर पर सोनपुर पहुंचे लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ मंदिर बाबा हरिहर नाथ मंदिर में रूद्रा अभिषेक किया एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर राज्य एवं देश में सुख समृद्धि की कामना की। राजद सुप्रीमो के मंदिर पहुंचने की सूचना पर मंदिर के आस पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजद सुप्रीमो ने भी हाथ उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
बताते चलें की चारा घोटाले में सजा होने के बाद लालू प्रसाद यादव फ़िलहाल जमानत पर हैं। इस दौरान लालू प्रसाद यादव बेहद सक्रिय हो गए हैं। महागठबंधन की पटना, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित बैठक में शामिल हो चुके हैं।
वहीँ लालू प्रसाद कुल्फी का लेते हुए पटना के मरीन ड्राइव पर भी देखे जा चुके हैं। गाड़ी से लालू अचानक पार्टी दफ्तर भी पहुँच गए। आज लालू प्रसाद यादव सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर भी गए। इसके पहले गोपालगंज के थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने पैतृक गाँव और ससुराल भी जा चुके हैं।