बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला वर्ल्ड टी-20 इलेवन का एलान, विवादों के बीच हरमनप्रीत कौर चुनी गई कप्तान

महिला वर्ल्ड टी-20 इलेवन का एलान, विवादों के बीच हरमनप्रीत कौर चुनी गई कप्तान

N4N DESK: विवादों में घिरी स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के लिए अच्छी खबर है. उन्हें ICC महिला वर्ल्ड टी-20 इलेवन की कप्तान चुना गया, जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं.

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन

रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टी-20 खिताब जीता है. जबकि टीम इंडिया सेमी फायनल में हार कर बाहर हो गई थी.

विवादों में घिरी थी हरमनप्रीत कौर

आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज को ना खिलाने और बाद में टीम की हार ने हरमनप्रीत कौर पर तमाम सवाल खड़े कर दिए थे, हालाकि उनके लिए ये अच्छी खबर है. 

टीम इस प्रकार है:

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डीएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत), 12वीं खिलाड़ी : जहांआरा आलम (बांग्लादेश).

Suggested News