बगहा में बैंक प्रबन्धन की बड़ी कार्रवाई, ऋण का भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर की भूमि को किया जब्त

BAGAHA: बगहा में बैंक का ऋण चुकता नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी अनुसार दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की देख रेख में बैंक ने ऋणी के संपत्ती को सील कर दिया है। दरअसल बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के सुखवन रोड में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋणधारी के भूमि को जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ऋणधारी उमा शाही पति राजीव रंजन शाही की संपत्ति को बैंक ने जब्त कर लिया है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में बैंक के अधिकारियों द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। जिसके बाद ऋण धारकों में खलबली मची हुई है।
इस मामले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि बगहा प्रखंड के बाबू परसौनी निवासी उमा शाही द्वारा बैंक से जमीन का मॉर्गेज कर करीब 5 लाख रुपये का ऋण लिया गया था। लेकिन उनके द्वारा ऋण का समय से भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर बैंक द्वारा उन्हें बार-बार नोटिस निर्गत किया गया। बावजूद इसके उनके द्वारा ऋण की राशि जमा नहीं किया गया।
वहीं अब बैंक में ऋणी पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए बैंक के पास रखे हुए उनके संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद के देखरेख में ऋणी की जमीन को बैंक द्वारा जब्त किया गया है।