राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10 हजार से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी, आठ हजार से ज्यादा लोग बनेंगे अमीन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10 हजार से ज्यादा लोगों को म

PATNA : लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लगभग एक साल पहले विभिन्न पदों 10101 पदों पर निकाली गई संविदा नियुक्ति का रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट को विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। 

जिन पदों के लिए संविदा पर नियुक्ति के रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। उनमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी पद के लिए 353, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पद के लिए 758, विशेष सर्वेक्षण लिपिक पर के लिए 747 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए 8035 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। 

बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में इन पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले अप्रैल और मई में आवेदन मांगे गए थे। जिसमें पिछले साल दिसंबर में आए आवेदनों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया था। जिसके बाद आज सफल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है।