बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना मेट्रो : सीएम नीतीश की मौजूदगी में DMRC के साथ हुआ MoU, 2024 में चलेगी सपनों की मेट्रो...

पटना मेट्रो : सीएम नीतीश की मौजूदगी में DMRC के साथ हुआ MoU, 2024 में चलेगी सपनों की मेट्रो...

पटना: राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आज पटना में बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के साथ समझौता हुआ है. बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के बीच करारनामा किया गया है. इस दौरान खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.  साथ इस खास मौके पर नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.आपको बता दें कि पटना मेट्रो का काम इस साल शुरू होगा. अगले तीन साल के बाद पटनावासी मेट्रो का लुफ्त उठा सकेंगे. जबकि पूरा प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा.

पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाया जाएगा. पहला कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर का होगा. पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी. इस मेट्रो रूट में शगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलीपुत्रा, रुकनपुरा, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाई कोर्ट, इंकमटैक्स चौराहा, पटना स्टेशन, मीठापुर स्टेशन होंगे. 

वहीं, दूसरे कॉरिडोर में पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक जाएगी. इस कॉरिडोर में पटना स्टेशन से आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, यूनिवर्सिटी, प्रेमचंद, नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, कुम्हरार,  गांधी सेतु, जीरो माइल से आईएसबीटी तक जाएगी. 

पहले कॉरिडोर में अंडर ग्राउंड रूट कुल मिलाकर 11.21 किलोमीटर होगा और एलिवेटेड रूट 5.49 किलोमीटर होगा तो वहीं, दूसरे कॉरिडोर में अंडरग्राउंड रूट 4.55 किलोमीटर होगा और एलिवेटेड रूट 9.9 किलोमीटर का होगा.

Suggested News