दुर्गा पूजा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुद को नहीं रोक पाए "मुखिया जी", बार बालाओं के साथ जमकर लगाये ठुमके, वीडियो वायरल
BHAGALPUR : भागलपुर जिला के पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल भागलपुर में पीरपैंती के छोटी दुर्गा स्थान दुलदुलिया में दूर्गा पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। जहां बार बालाओं के ठुमके लगाए जा रहे थे। फिर क्या था, मुखिया जी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़ गए।
उन्होंने ना तो अपने उम्र का लिहाज किया और ना ही पद की प्रतिष्ठा को ही ध्यान में रखा। अपनी गरिमा को ताक पर रखकर मंच पर कूद पड़े और जमकर बार- बालाओं के साथ ठुमके लगाने शुरू कर दिए।
जहां एक तरफ 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के द्वारा धरना दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुखिया गुलसागर रजक अपने पद की गरिमा को ताक पर रख कर ठुमके लगाने में मसगुल दिखे। मुखिया जी का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट