मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक से अनलोड हो रहे लाखों का विदेशी शराब किया बरामद, दो कारोबारियों को मौके से किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज़ नए-नए तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं तो वहीं इन शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर इन दोनों मुजफ्फरपुर पुलिस भी विशेष अभियान चला रही है।
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघड़ा का है। जहां से सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में अनलोड हो रहे ट्रक से लाखों का विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही तीन पिकअप और दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के दिघड़ा के एक गोदाम में ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंची है और अनलोड किया जा रहा है। जिसके बाद उक्त स्थल पर आकर छापेमारी की गई।
इस दौरान एक ट्रक पर लोड तकरीबन लाखों का विदेशी शराब, साथ ही तीन पिकअप और दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गोदाम को लेकर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गोदाम को फिलहाल पुलिस ने सील कर दिया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट