NALANDA : देश में लोकसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती हो रही है। जहाँ एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कदा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीँ नालंदा की बात करें तो करीब 13 राउंड में 1 लाख से अधिक वोटो से आगे रहे एनडीए समर्थित जदयू पार्टी के उम्मीदवार सांसद कौशलेंद्र कुमार सुबह से ही पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टीवी पर मतगणना का रुझान देखते नजर आए।
हालांकि वह अपनी जीत को लेकर काफी अश्वस्त दिखे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह आंकड़ा ही है शाम तक बहुत कुछ साफ हो जाएगा। हम लोग बिहार में सभी चालीस सीट पर जीत हासिल करेंगे। इसी तरह पूरे भारत में एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा की मिल रहे रुझान में हम लोगों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। आगे भी एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। अभी पूरे देश भर में आधे ही मतगणना हुए हैं। पूरा मतगणना होने दीजिए। उसके बाद जरूर हम लक्ष्य को पूरा करेंगे। जिस तरह से जनता ने ईवीएम का बटन दबाया है उससे हमारी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट