बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NATIONAL NEWS: भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, 360 डिग्री घूमकर निशाना साधने वाले MR-SAM का किया स्वागत

NATIONAL NEWS: भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, 360 डिग्री घूमकर निशाना साधने वाले MR-SAM का किया स्वागत

N4N DESK: भारतीय वायुसेना में राफेल की इंट्री के बाद एक और नाम जुड़ गया हैं. इस बार MR-SAM को वायुसेना में शामिल किया गया है. दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है. वायुसेना ने आधिकारिक तौर पर मध्यम दूरी की मिसाइलों की ताकत बढ़ाने के लिए जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल MR-SAM (मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) को शामिल कर लिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार MR-SAM को शामिल करने के लिए भव्य तैयारी का आयोजन किया गया. जहां केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स में ही MR-SAM मिसाइल बेस का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होनें वहां मौजूद जवानों से मुलाक़ात की. इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और इस मिसाइल की कई खासियत है कि यह हवा में एक साथ आने वाले कई तरह के निशाने या दुश्मनों पर 360 डिग्री घूम कर एक साथ हमला कर सकती है. यह मिसाइल कई विशिष्ट क्षमताओं से लैस है. यह अपने 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दुश्मनों की किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान,  हेलीकॉप्टर,  ड्रोन,  निगरानी विमानों और हवाई शत्रुओं को मार गिराने में  यह मिसाइल पूरी तरह से सक्षम है.

Suggested News