बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, 250 कार्टन शराब किया बरामद

नवादा में उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, 250 कार्टन शराब किया बरामद

NAWADA : आज नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर सुबह एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. हालंकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें ट्रक में लादकर शराब की खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. रजौली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गयी. 

इसे भी पढ़े : नशे में धुत्त होकर स्कूल के हेडमास्टर साहब कर रहे थे हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे एक ट्रक को रोका गया. जब उसकी जांच की गयी तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि इंपिरियल ब्लू का लगभग बड़ा और छोटा कार्टून मिलाकर लगभग 250 कार्टन ट्रक में शराब रखा गया था. इसके बाद ट्रक को जब्त कर उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया है. 

इसे भी पढ़े : अब जमीन रजिस्ट्री का सिर्फ चेक से होगा भुगतान, देना होगा आधार और पैन नंबर

उत्पाद अधीक्षक ने बताया की जब्त शराब की कीमत तक़रीबन 15 लाख रुपया है. हालाँकि लोगों का कहना है की इस रूट पर आए दिन लाखों के  शराब ले जाए जाते हैं. लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती है. उनका कहना है की अधिकारियों की मिलीभगत से ही शराब की बड़ी खेप बिहार में लायी जा रही है. अगर इन अधिकारियों की जांच की जाए तो बड़ा खुलासा भी हो सकता है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News