बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर होगी एनडीए उम्मीदवारों की जीत : उपेन्द्र कुशवाहा

CHAPRA : विपक्ष के पास न कोई चेहरा है नहीं कोई एजेंडा है। विपक्षी दल केवल मात्र नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएगी। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होने एवं नयी पार्टी बनाने के बाद पहली बार छपरा पहुंचने पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
पत्रकार वार्ता के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी दिनों में आनेवाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी। विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया गठबंधन केवल मात्र एक दिखावे एवं अवसरवादियों का गठबंधन है। विपक्ष का अपना कोई एजेंडा नहीं है। केवल मात्र एक ही एजेंडा है विपक्ष का नरेंद्र मोदी का विरोध।
बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव पर बिहार की जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दोनों नेता जब केन्द्र में मजबूत स्थिति में थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का कोई प्रयास नहीं किए। विशेष राज्य के दर्जे के नाम पर जनता को छलते रहे। इससे पूर्व सीवान से छपरा आने के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा का जगह जगह स्वागत किया गया।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट