बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का बड़ा एलान, सभी यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियों को बिहार सरकार करेगी पुरस्कृत

CM नीतीश का बड़ा एलान, सभी यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियों को बिहार सरकार करेगी पुरस्कृत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा एलान किया है। मगध महिला कॉलेज के एनुअल डे प्रोग्राम में सीएम नीतीश ने कहा कि जो भी लड़कियां यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल लेती हैं उन्हें बिहार सरकार भी पुरस्कृत करेगी।

सीएम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को निर्देश दिया कि आप इस पर प्रस्ताव बनाइए। साथ ही नीतीश कुमार ने उन्हें कहा कि अगर आपके पास फंड की कोई कमी है तो सीएम रिलीफ फंड राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन हर हाल में इस योजना को अमलीजामा पहनाएं। सीएम ने कहा कि मगध महिला कॉलेज ने अच्छा परफॉर्म करने वाली लड़कियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है और अब बिहार सरकार भी इन लड़कियों को सम्मानित करेगी ताकि लड़कियों के मन में शिक्षा का भाव जागृत हो.

आपको बता दे कि आज मगध महिला कॉलेज में एनुअल डे कर्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे. नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में स्टूडेंट लोन के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि पैसे की कमी से बच्चों की पढ़ाई का रोके।  

Suggested News