बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश राज में एक और बड़ा घोटाला, सरकार ने किया स्वीकार- 'जमीन' का जमकर हुआ वारा-न्यारा

नीतीश राज में एक और बड़ा घोटाला, सरकार ने किया स्वीकार- 'जमीन' का जमकर हुआ वारा-न्यारा

PATNA: नीतीश राज में एक और घोटाला सामने आया है।इस बार जमीन में भारी घपला की बात सामने आई है।खुद सरकार ने स्वीकार किया है कि बियाडा की जमीन में भारी गड़बड़ी की गई है।अब इजज्त बचाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं और दावे किए जा रहे हैं कि एक महीने के भीतर जिन लोगों ने भी गड़बड़ी की है उन पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि बिहार में बियाडा की जमीन में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है।सरकारी मिलीभगत से उद्योग लगाने के नाम पर जमीन की हेराफेरी की गई है।उद्योग के लिए जमीन लेकर दूसरा धंधा किया जा रहा है या फिर उसे दूसरे व्यक्ति के नाम पर अलॉट कर दिया गया है।इतना हीं नहीं बियाडा की मिलीभगत से जिनकी जितनी जमीन अलॉट की गई थी उससे अधिक जमीन दे दी गई।

मामला उजागर होने के बाद उद्योग विभाग के मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं।विभागीय मंत्री श्याम रजक ने स्वीकार किया कि बियाडा की जमीन देने में भारी गड़बड़ी की गई है।उद्योग के लिए जमीन लेकर दूसरा काम किया जा रहा है।साथ हीं जिनकों जितनी जमीन अलॉट हुआ था उससे अधिक दे दिया गया है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिय़ाडा की जमीन में गड़बड़ी हुई है।अब उसकी जांच कराई जाएगी।एक महीने के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी।जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।बता दें कि बिहार में 54 जगहों पर बियाडा की जमीन है।बियाडा वैसे लोगों को जमीन उपलब्ध कराती है जो उद्योग धंधा लगाना चाहते हैं।बियाडा ने बिहार की सात चीनी मिलों की 2442 एकड़ जमीन लिया है।अब उस जमीन पर उद्योग धंधे लगाए जायेंगे।

Suggested News