बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नित्यानंद राय बोले- नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का जनता बना चुकी मन, बिहार की सभी सीटों पर होगी एनडीए की जीत

नित्यानंद राय बोले- नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का जनता बना चुकी मन, बिहार की सभी सीटों पर होगी एनडीए की जीत

PATNA : बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को एकबार फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है। बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी। नित्यानंद राय ने पहले चरण की सभी सीटों पर जीत को सुनिश्चित बताते हुए दूसरे चरण में भी सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया और कहा कि लोगों का उत्साह और संकल्प राजग की जीत की इबारत साफ कर चुका है। लोग दुबारा मोदी सरकार को लेकर अपना मन बना चुके हैं। इसके लिए वह सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को जिताकर संसद में भेजेगी।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने कहा, ‘यह चुनाव बिहार के लिए ही नहीं, पूरे देश की राजनीति हेतु नया संदेश देगा। यह चुनाव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सुरक्षित और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसकी भनक मात्र से विरोधियों की हालत खराब है।’

नित्यानंद राय ने अपने भरोसे का कारण बताते हुए कहा, ‘एनडीए की सरकार बिहार को अंधकार-युग से निकालकर विकास के स्वर्णिम पथ पर लेकर आयी है। सुगम सड़कें हों या माताओं-बहनों के लिए उज्ज्वला योजना में गैस-सिलेंडर देना, आयुष्मान भारत हो या किसान सम्मान निधि,   भाजपा और एनडीए का मूल मंत्र समाज के हरेक तबके, हरेक वर्ग, हरेक समुदाय का विकास करना रहा है, ताकि यह 130 करोड़ भारतीयों का यह देश विकासशील से विकसित बन सके। 

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने सवालिया अंदाज में पूछा, ‘भाजपा के नेतृत्व की एनडीए सरकार ने पिछले पांच वर्ष भारतीय जन की जरूरतों को पूरा किया है, अब अगले 5 वर्षों तक हमारा लक्ष्य है, सभी की आकांक्षाओं को पूरा करना। जनता को भी पता है कि उसे क्या चुनना है? आखिर, लालटेन युग और सौभाग्य योजना में चुनना हो तो किसे चुनेंगे? चूल्हे के धुंए और उज्ज्वला योजना में चुनना हो तो किसे चुनेंगे? बीमारी में लाचारी और आयुष्मान भारत योजना में चुनना हो तो किसे चुनेंगे? भाजपा नीत एनडीए सरकार का जोर ही सबका साथ, सबका विकास पर रहा है। जनता इसे अच्छी तरह जानती है। हम तो अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं और विरोधियों से उनके कामों का हिसाब ले रहे हैं।’

Suggested News