बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षक दंपति गोलीकांड में जांच में कोताही का आरोप, अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं, IG का कड़ा रूख

शिक्षक दंपति गोलीकांड में जांच में कोताही का आरोप, अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं, IG का कड़ा रूख

बीते दिनों पटना से सटे पालीगंज में अपराधियों ने शिक्षक दंपति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस मामले में अबतक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आज लगभग दो महीने होने जा रहे हैं फिर भी इस वारदात में शामिल अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पायी है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस इस मामले में हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है। स्थानीय पुलिस की इस कार्यशैली को पुलिस के आलाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने स्थानीय पुलिस की उदासीनता को सीरियसली लिया और अरवल एसपी को इस मामले में जल्द-से-जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बता दें कि शिक्षक दंपति सुनील कुमार और उनकी पत्नी किरण कुमारी को अपराधियों ने 9 अप्रैल को दिनदहाड़े 12 बजे गोली मार दी थी। 


NO-CULPRITS-HAVE-BEEN-ARRESTED-AGAINST-TEACHER-GOLIKAND-IN-PALIGANJ2.jpg

गोलीबारी की यह वारदात पालीगंज-अरवल बॉर्डर के समीप किंजर थाना के परहां गांव के पास हुई थी। सुनील कुमार को बांह और पेट में गोली लगी थी और किरण कुमारी को हाथ में। बाद में किरण कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब दोनों खतरे से बाहर हैं और सकुशल हैं। बता दें कि सुनील कुमार मध्य विद्यालय शिवनगर में तो पत्नी किरण कुमारी मध्य विद्यालय परहां में कार्यरत् हैं। दोनों एक-साथ ही बाइक से स्कूल आते-जाते हैं। हर दिन की तरह उस दिन भी शिक्षक दंपति स्कूल से पढ़ाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रुकवाया और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। अपराधी अपाची बाइक से आये थे और गोलीबारी करने के बाद इमामगंज की ओर भाग निकले थे। इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे शिक्षक समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है।    

Suggested News