बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NRC पर नीतीश से फरियाने के मूड में बीजेपी....सीमांचल से घुसपैठियो को भगा कर हीं दम लेगी भाजपा

NRC पर नीतीश से फरियाने के मूड में बीजेपी....सीमांचल से घुसपैठियो को भगा कर हीं दम लेगी भाजपा

PATNA: एनआरसी पर अब आर-पार के मूड में आ गई है भाजपा।असम के बाद बिहार के सीमांचल में रह रहे घुसपैठियों को लेकर आरएसएस नेताओं सहित बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक ने नीतीश पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि कुछ हीं दिन पहले राज्यसभा सांसद आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने बिहार में एनआरसी लागू करने को लेकर कहा था कि सूबे के सीमांचल इलाके में घुसपैठियों की भारी तादाद मौजूद है।यहां भी एनआरसी लागू होना बहुत जरूरी है।उसके बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने पलटवार करते हुए कहा था कि एनआरसी की जरूरत बिहार जैसे राज्य में बिल्कुल नहीं है।फिर क्या था एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच बयान का घमासान मच गया।बीजेपी किसी भी कीमत पर एनआरसी के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है।वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक वोटरों के लोभ में हर कीमत पर एनआरसी का विरोध करने में जुटी है।लेकिन वर्तमान स्थिति में खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।


आज भी बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि सीमांचल इलाके में जनसंख्या विस्फोट का कारण बंग्लादेशी धुसपैठिये हैं इसलिए बिहार जैसे प्रदेश के लिए एनआरसी बहुत जरूरी है।

वहीं नीतीश कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी नेता राम नारायण मंडल ने भी एनआरसी का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में बंगल्देशी घुसपैठियों की वजह से हीं सीमांचल इलाके में जनसंख्या विस्फोट का माहौल बना है। 


Suggested News