बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्व एड्स दिवस के मौके पर "पहल" ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 80 लोगों के एचआईवी का हुआ नि:शुल्क जांच

विश्व एड्स दिवस के मौके पर "पहल" ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, 80 लोगों के एचआईवी का हुआ नि:शुल्क जांच

PATNA : आज पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी./एड्स जॉच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डा0 दिवाकर तेजस्वी क्लिनिक, एम0आई0जी0-161, लोहियानगर, कंकड़बाग, पटना में किया गया। 

इस असवर पर “पहल" के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ एड्स विशेषज्ञ डा0 दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि विगत वर्षों में एड्स के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने एच.आई.वी. संक्रमितों को दवा ससमय लेने की बात कही एवं बीच में दवा नहीं छोड़ने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने बताया कि, जो एड्स के रोगी दवा बीच में छोड़ देते है या नियमित रूप से नहीं खाते या बाहर की जड़ी-बुटी के साथ एड्स के दवा खाते है, उनमें प्रतिरोधक एड्स होने की संभावनाएँ होती है। जिनका उपचार बहुत महंगा एवं कठिन होता है। इस अवसर पर करीब 80 लोगों का निःशुल्क एच.आई.वी. जॉच की गयी। इस अवसर 'पहल' के संजय कुमार सिन्हा, किशोर कुमार, मनोज कुमार, नीथिश कुमार, नीरज कुमार उपस्थित थे।

Suggested News