मुजफ्फरपुर में बाइक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

MUZAFFARPUR : जिले के सदर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी की स्थिति बन गई। जब बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दिया। देखते ही देखते उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना के पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चोर को स्थानीय लोगों के चंगुल से अपने कब्जे में लेते हुए आनन फानन में चोर को सदर अस्पताल ले गई। जहां उसका इलाज कराया गया। मामले में सदर थाना क्षेत्र के अतरदह निवासी प्रभात मंगल राजहंस ने बताया कि मेरे दरवाजे पर मेरा बाइक लगा हुआ था। जिसे एक चोर के द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा था।

Nsmch

इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा चोर को पकड़ लिया गया और सदर थाना की पुलिस को बुलाकर चोर को सदर थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही मामले में सदर थाना की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक चोर को पकड़ा गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंच गया तो देखा गया कि स्थानीय लोगों के द्वारा चोर को पकड़ कर रखा गया है। जिसके बाद बाईक चोर को अपने कब्जे में लेते हुए  इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट