छपरा में आरपीएफ प्रभारी के घर चोरी का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान किया बरामद

CHAPRA : छपरा जंक्शन के निकट स्थित रेलवे कालोनी में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के क्वार्टर में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर कीमती समान चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। 

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 25 अगस्त की रात को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी में स्थित छपरा आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के क्वार्टर में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। 

इस संबंध में भगवान बाजार थाना पुलिस ने कांड संख्या 338/23 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया एवं घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों हिमांशु कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद, पिंकी देवी पति सुरेन्द्र प्रसाद, राधेश्याम कुमार पिता  संतोष कुमार गुप्ता निवासी  मौना पकड़ी बड़का दुअरा नगर थाना जिला सारण एवं नीतेश कुमार पिता ह्रदयानंन्द महतो निवासी  मौना हुस्से छपरा नगर थाना जिला सीवान को गिरफ्तार किया। 

Nsmch
NIHER

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आरोपियों कि निशानदेही पर चोरी का सामान पायल तीन जोड़ी, चांदी का पान का पता पांच पीस,चाॅदी का मछली एक पीस, सोने की अंगूठी 3 पीस, सोने का चैन 2 पीस, चांदी का सुपारी छह पीस, सोने का लाॅकेट एक पीस, मोबाइल 3 पीस एवं पचास हजार रुपए नगद बरामद किया गया।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट