'थानेदार' मारे जा रहे...'पत्रकार' मारे जा रहे, फिर भी अपराध नहीं दिख रहा, इसे ही सुशासन राज कहेंगे ? नेता प्रतिपक्ष ने CM नीतीश पर बोला बड़ा हमला

'थानेदार' मारे जा रहे...'पत्रकार' मारे जा रहे, फिर भी अपराध नहीं दिख रहा, इसे ही सुशासन राज कहेंगे ? नेता प्रतिपक्ष ने CM नीतीश पर बोला बड़ा हमला

PATNA: बिहार में थानेदार मारे जा रहे, पत्रकार मारे जा रहे हैं . फिर भी सीएम नीतीश कुमार को अपराध दिख ही नहीं रहा है. फिर भी सुशासन का दंभ भरा जा रहा . जहां थानेदार और पत्रकार भी सुरक्षित नहीं उसे गुंडा राज कहा जाना चाहिए.  पहले थानेदार फिर पत्रकार की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाने पर हैं. भाजपा ने कहा है कि इस तथाकथित सुशासन राज में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज पत्रकार विमल यादव के परिजनों से मिलने अररिया के रानीगंज जा रहे हैं. 

नेता प्रतिपक्ष ने CM नीतीश पर बोला बड़ा हमला

पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने राज्य़पाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जो पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता सरकार की गलत नीति, भ्रष्टाचार को उजागर करता है उन्हें टारगेट किया जा रहा है. बिहार में अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है. इस वजह से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.उन्होंने कहा कि इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है. बिहार में पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता फैल गया है. अपराधी,माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है, ऐसेमें राज्यपाल महोदय से आग्रह करेंगे कि एक्शन लें. 

चार दिन पहले थानेदार का हुआ था मर्डर 

बता दें, शुक्रवार को अररिया के रानीगंज में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्याकांड पर बिहार की सियायत फिर से गरमा गई है. हालांकि पत्रकार हत्याकांड के बाद शुक्रवार को ही सीएम नीतीश ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कार्रवाई के आदेश दिए थे. पत्रकार के पहले समस्तीपुर के मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. थानेदार भी अररिया के ही रहने वाले थे.   





Find Us on Facebook

Trending News