बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपचुनाव को लेकर बोले प्रेमचंद मिश्रा, कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए, दोनों सीट पर जल्द होगा फैसला

उपचुनाव को लेकर बोले प्रेमचंद मिश्रा, कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए, दोनों सीट पर जल्द होगा फैसला

पटना. बिहार में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी दल तयैरियों में जुट गया है. वहीं महागठबंधन में अभी भी इन दिनों सिटों पर संशय बना हुआ है. इस बीच उपचुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कुशेश्वस्थान सीट पर अपना दावा पेश किया है.

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस प्रतिनिधि की कम वोटों से हार हुई थी, ऐसे में ये सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों सीट पर महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा और एनडीए को हराएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों सीट का मामला सुलझाने के लिए राजद और कांग्रेस आपस में बतचीत कर रही है. जल्द ही इस पर सुलझा लिया जाएगा.

वहीं उन्होंने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार स्वास्थ्य के मामले में देश के सभी राज्यों में पीछड़ा है. उन्होंने नीति आयोग की स्वास्थ्य रैकिंग का हवाले देते हुए कहा कि इसमें बिहार में एक लाख पर छह बेड है. उन्होंने कहा कि इससे बहेतर स्थिति तो झारखंड का है.

Suggested News